हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की तलाशी आज भी जारी रहेगी। कल हुई तलाशी के दौरान बिना पंजीकरण प्लेट वाली एक लग्जरी कार और पुराने करंसी नोट बरामद किए गए।शुक्रवार को हुई तलाशी में उस तथाकथित गुफा की फॉरेंसिक जांच की गई जहां डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम महिलाओं को कथित यौन उत्पीड़न करता
डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की गहन तलाशी में अर्धसैनिक बल और जिले के अधिकारी शामिल थे। यहां 800 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले हुए डेरा मुख्यालय में यह तलाशी सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार के दो मामले में दो सप्ताह पहले दोषी करार देकर 20 साल की सजा सुनाई गई थी।