रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में स्कूल के मालिकों की अग्रिम जमानत पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। गिरफ्तारी से बचने के लिए रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो और उनके परिवार के दो सदस्यों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को हाईकोर्ट ने अगेस्टेन पिंटो और ग्रेस पिंटो की गिरफ्तारी पर बुधवार तक रोक लगा दी थी।