मुरादनगर (गाजियाबाद) : शादी के जश्न में डूबे एक परिवार की खुशियां उस वक्त काफूर हो गईं जब युवक ससुराल जाने की बजाय हवालात पहुंच गया। शादी के कुछ घंटे पहले ही गांव की एक युवती ने युवक के खिलाफ आठ साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। रावली रोड स्थित एक गांव निवासी संजय का रिश्ता पिछले दिनों मोदीनगर के कादराबाद गांव निवासी युवती से तय हुआ था। रविवार को शादी होनी थी। संजय के घर पर शनिवार को हल्दी की रस्म अदा की गई। पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबा था, लेकिन बारात जाने से कुछ घंटों पहले ही देर रात को संजय के घर पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने संजय को बताया कि गांव की युवती ने उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि संजय का अपने गांव में रहने वाली युवती से आठ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का वादा भी कर लिया। कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। संजय कुछ महीनों के लिए नौकरी करने के लिए दुबई चला गया। वहां से भी वह युवती को फोन कर उसे शादी करने का आश्वासन देता रहा। युवती का दावा है कि संजय ने उसकी मांग भरकर उसके साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी, जिसके वह फोटो और वीडियो हैं। पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने संजय को खूब खरी-खोटी सुनाई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़की पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। थाना प्रभारी मुरादनगर ने बताया कि संजय ने खुद भी शादी करने की बात स्वीकार की है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।