
सरकारी स्रोतों के मुताबिक टर्मिनल 4 का निर्माण 2020 में शुरू होना था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए विमानन मंत्रालय ने इसका निर्माण जल्द से जल्द कराने का फैसला किया है।
DIAL अपने इस महात्वाकांक्षी परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से बात करने वाली है। DMRC इस परियोजना की टेक्निकल स्टडी करेगी और इसके लागत का भी आकलन करेगी। इससे पहले DIAL ने इस काम के लिए न्यूयॉर्क की एक फर्म से भी बात की है।
ख़बर के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर 4 प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है । इनमें से पहला टर्मिनल एक पर दूसरा एयरोसिटी पर, तीसरा कार्गो टर्मिनल पर और चौथा टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2/4 के लिए कॉमन होगा। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए 5.5 किलोमीटर लंबी ट्रैक बिछाई जाएगी, जिसमें से 3 किलोमीटर अंडरग्राउंड और 2.5 किलोमीटर ओवरग्राउंड ट्रैक होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 1500 से 2000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से विकास के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर भी लोगों की आवाजाही बढ़ी है। साल 2016 में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 और तीन रनवे में 5.5 करोड़ पैसेंजर्स आए और गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का ये सिलसिला अभी लगातार बढ़ने वाला है।































































