दुनिया के व्यस्त हवाई अड्डों में से एक दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर अब जल्द ही एयर ट्रेन चलने वाली है। इस एयर ट्रेन को आप IGI एयरपोर्ट की खुद की मेट्रो भी कह सकते हैं। इस मेट्रो की बदौलत यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक जाने में मदद मिलेगी और उनका समय भी बचेगा।
अभी टर्मिनल के बीच की दूरी तय करने के लिए बसों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसमें काफी समय लगता है। दुनिया के टॉप हवाई अड्डों जैसे न्यूयॉर्क के जॉनएफकैनेडी एयरपोर्ट, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट, हॉन्गकॉन्ग और ज्यूरिख में ये सुविधा मुफ़्त में पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन हिन्दुस्तान में आईजीआई एयरपोर्ट पहला ऐसा हवाई अ्डडा होगा जिसे ये तमगा हासिल होगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर मुताबिक के आईजीआई एयरपोर्ट का काम संभालने वाली संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड यानी कि DIAL ने टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 को जोड़ने के लिए एक एकीकृत मेट्रो लाइन बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव में टर्मिनल 4 को जोड़ा जाएगा, लेकिन टर्मिनल 4 का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –