पंजाब के तरनतारन में एक हैवानियत भरा सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक नाबालिग बच्चे को पहले नंगा करके उसे पीटा और उसके बाद प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल कर उसे नंगा भगाया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उस नाबालिग की वीडियों बनाकर व्हाट्सएप पर भी वायरल कर दी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़ित के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि चारों आरोपी गांव के जाट समुदाय से आते हैं। कुछ दिन पहले गांव के बच्चों ने आरोप लगाया था कि उसने दो बच्चों के साथ अश्लील हरकतें की थी। केवल दलित होने की वज़ह से उन चारों ने नाबालिग का शारीरिक शोषण किया। इस मामले की शिकायत करने की बात कहने पर नाबालिग को लगातार धमकाया गया। यहां तक कि उन्हें बदनाम करने के लिए आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया।
पुलिस ने युवक की मां शरणजीत कौर की तहरीर पर आरोपियों हरभाल सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, गोबिंद सिंह, बलजिंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ने का वादा किया जा रहा है।