इनेलो किया SYL मुद्दे पर प्रदर्शन

0

सतलज-यमुना लिंक (नहर) के पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब की राजनीति गर्म है। पंजाब में सतलज-यमुना लिंक (नहर) के तत्काल निर्माण की मांग को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हरियाणा में अंबाला के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग तथा चार अन्य सड़कों को जाम कर दिया। इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने एकदिवसीय ‘रोड रोको आंदोलन’ के तहत यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर अंबाला के नजदीक एनएच-1 को जाम कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु: कल होगा जल्लीकट्टू का आयोजन, CM पनीरसेल्वम करेंगे उद्घाटन

Click here to read more>>
Source: News world India