VIDEO: महिला कॉस्टेबल ने खोली दारोगा बाबू की पोल, घर बुलाकर कहते थे ऐसा करो वर्ना….

0
दारोगा

यूपी के मैनपुरी क्षेत्र के थाने में कार्ययत एक महिला कॉस्टेबल ने दारोगा पर ऐसे इलजाम लगाए जिन्हें सुनकर आपकी की आंखे शर्म से झुक जाएंगी। महिला ने बताया कि दारोगा बाबू उसे थाने से अपने घर बुलाते थे और उससे अपने घर का काम कराने को कहते थे। आरोप है कि जब इस महिला कॉस्टेबल ने मना किया..तो दारोगा बाबू ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। उसे सस्पेंड करने की धमकी दी। यहां तक कि सिगरेट पीकर उसके ऊपर धुंआ फेंका, और जबरदस्ती की।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में फिर गुंडाराज, बदमाशों के बेटों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, देखे वीडियो

इस महिला ने रो-रोकर अपनी पूरी आपबीती मीडिया को बताया और आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की। महिला कॉस्टेबल ने धमकी दी है कि अगर प्रशासन ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो आत्महत्या कर लेगी। महिला कॉस्टेबल एक दलित महिला है, जिसके साथ थानेदार ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया और जमकर गालियां दीं।

इसे भी पढ़िए :  सेना अध्यक्ष की चेतावनी के कुछ देर बाद ही सिख सैनिक का सिंगिंग वीडियो वायरल- 10 महीने से छुट्टी नहीं मिली, रोटी और अचार खाने को मजबूर

गौर करने वाली बात ये है कि मैनपुर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में थाने के अंदर एक महिला पुलिस कर्मी पर ऐसे अत्याचार सूबे में सुरक्षा की पोल खोलने के लिए काफी है। यही नहीं महिला का कहना है कि आरोपी थानेदार यादव हैं और उनकी सरकार में कई नेताओं से अच्छी बातचीत है, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने एक दलित महिला के साथ इतनी गुंडागर्दी की।

इसे भी पढ़िए :  पति की दरिंदगी पत्नी को काट कर जगंल में फेंका

महिला के साथ अत्याचार की पोल खोलती इस वीडियो को जरूर देखें