जयपुर की शान होटल राजमहल पैलेस सील कर दिया गया है। जयपुर के सिविल लाइंस में बने आलीशान राजमहल पैलेस होटल को जयपुर का राजपरिवार चलाता है। अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने के आरोप में जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बीते दिन बुधवार को जमीन खाली कराने के लिए बुलडोजर चला दिया। होटल का आलीशान हिस्सा तो जस का तस है लेकिन अवैध कब्जे पर बने अवैध निर्माण को हटाकर जेडीए टीम ने होटल को सील कर दिया। जिसके बाद प्रशासन के कब्ज़ें में करीब बारह बीघा जमीन आई है।

जिस समय जेडीए की टीम बुलडोजर चला रही थी उसी समय जयपुर राजपरिवार की राजकुमारी दीया कुमारी वहां पहुंच गई। दीया कुमारी अभी बीजेपी की विधायक हैं। राजस्थान में सरकार भी बीजेपी की है इसलिए बुलडोजर से की गई कार्रवाई हैरान करने वाली है। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान दीया कुमारी ने अफसरों को पूरे तेवर दिखाए लेकिन उनकी एक नहीं चली।

दीया कुमारी ने इस कार्रवाई के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुए कोर्ट तक जाने की धमकी। राजघराने ने जमीन के दस्तावेज भी प्रशासन को दिखाए लेकिन यहां उनकी एक नहीं चली। प्रशायन जमीन का अतिक्रमण हटाने पर अड़ा रहा और ऑपरेशन राजमहल पूरा करके ही माने। हालांकि इतना बड़ा मामला होने की वजह से कार्यवाही के लिए गए अधिकारी कैमरे पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हुए।
































































