जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दो मरे, 29 घायल

0

दिल्ली
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक बस के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से 21 की हालत गंभीर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल रात तब हुई जब कठुआ से बिलावर जा रही मेटाडोर, पिंथार के निकट पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 29 अन्य लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या में बोले बीजेपी सांसद विनय कटियार, 'विकास, रोजगार, शिक्षा सब है लेकिन राम मंदिर के बिना सब बेकार'

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए 21 लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज व अस्पताल में ले जाया गया, जबकि आठ लोगों को कठुआ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सैफुल्लाह को आतकीं नहीं मानते कॉलोनी के लोग, पिता ने बताया देशद्रोही

मृतकों की पहचान 16 वर्षीय साहिल और 30 वर्षीय सुभाष चंद के रूप में हुई है और ये बिलावर के रहने वाले थे।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा ने पाक को आड़े हाथों लिया, केंद्र से प्रायोगिक आधार पर आफस्पा हटाने को कहा

इस बीच, राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।