Use your ← → (arrow) keys to browse
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन उमर मुजाहिदीन ने ली है। ये संगठन कंधार कांड के बाद छोड़े गए तीन आतंकियों में से एक मुश्ताक जरगर का है। अचानक 17 साल बाद आतंकी जरगर की आहट घाटी में सुने जाने से सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।
इसे भी पढ़िए : पाक में आतंकियों के बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज, हाफिज और लश्कर के खातों पर कोई एक्शन नहीं
कौन है जरगर?
इस हमले की जिम्मेदारी अल उमर मुजाहिदीन नाम के आतंकी संगठन ने ली है। उसका सरगना है मुश्ताक जरगर। यह वही जरगर है जिसे 1999 के कंधार विमान हाईजैक के बाद छोड़ा गया था। इसमें तीन आतंकियों को छोड़ा गया था। 15 साल तक आतंक के पाताल लोक में रहने के बाद जरगर फिर बाहर आया है। एसएसबी के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि आतंकियों की तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग की गई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एसएसबी डीजी से बात की। शनिवार को डीजी घटनास्थल का दौरा करेंगे।
Use your ← → (arrow) keys to browse