जाट नेताओं ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी, रोहतक में इंटरनेट सेवा बंद

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले साल आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बलिदान खाली नहीं जाएगा तथा पूरा समाज सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर देगा। आज हर घर से महिला व पुरुष यहां धरना स्थल पर श्रद्धांजलि देने के लिए आए हैं। इससे साफ है कि पूरा समाज इस लड़ाई में उनके साथ है।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत: भाइयों ने 6 साल की लड़की के साथ पहले किया रेप, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी

मलिक ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाए आंदोलन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे जाट मंत्री व नेता ही इस आंदोलन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वे कौम के गद्दार हैं तथा आने वाले समय में कौम उन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, धरना अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 1 मार्च के प्रदेश के दस जिलों में धरना शुरू किया जाएगा और इसके बाद 2 मार्च को दिल्ली में संसद का घेराव किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी के विधायक की दबंगई, स्टोरी करने गए कोबरापोस्ट के पत्रकार को थाने में अवैध हिरासत में रखवाया
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse