मजबूरी ने जयललिता को एक्ट्रेस बनाया, और महत्वाकांक्षा ने बनाया सीएम – पढ़िए ‘अम्मा’ की पूरी कहानी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ये तो रही जयललिता की एक्ट्रेस बनने की कहानी। जयललिता की नेता बनने की कहानी दर-असल उनकी महत्वाकांक्षा की कहानी है। अम्मा ने 1982 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की सदस्यता ग्रहण करते हुए एम॰जी॰ रामचंद्रन के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। 1983 में उन्हें पार्टी का प्रोपेगेंडा सचिव नियुक्त किया गया। चूंकी जयललिता की अंग्रेजी बहुत अच्छी थी इसलिए पार्टी प्रमुख रामचंद्रन ने उन्हें राज्यसभा में भिजवाया और राज्य विधानसभा के उपचुनाव में जितवाकर उन्हें विधानसभा सदस्य बनवाया।1984 से 1989 तक वे तमिलनाडु से राज्यसभा की सदस्य रहीं। बाद में, पार्टी के कुछ नेताओं ने उनके और रामचंद्रन के बीच दरार पैदा कर दी। उस समय वे एक तमिल पत्रिका में अपने निजी जीवन के बारे में कॉलम लिखती थीं पर रामचंद्रन ने दूसरे नेताओं के कहने पर उन्हें ऐसा करने से रोका। 1984 में जब मस्तिष्क के स्ट्रोक के चलते रामचंद्रन अक्षम हो गए तब जया ने मुख्यमंत्री की गद्दीम संभालनी चाही, लेकिन तब रामचंद्रन ने उन्हें पार्टी के उप नेता पद से भी हटा दिया।

इसे भी पढ़िए :  कुत्ते से दरिंदगी करने वाले मेडिकल छात्रों पर 2 लाख का जुर्माना

वर्ष 1987 में रामचंद्रन का निधन हो गया और इसके बाद अन्ना द्रमुक दो धड़ों में बंट गई। एक धड़े की नेता एमजीआर की विधवा जानकी रामचंद्रन थीं और दूसरे की जयललिता। लेकिन जयललिता ने खुद को रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। वर्ष 1989 में उनकी पार्टी ने राज्य विधानसभा में 27 सीटें जीतीं और वे तामिलनाडु की पहली निर्वाचित नेता प्रतिपक्ष बनीं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से खुश हैं PM मोदी की पत्नी जसोदाबेन, पढ़िए क्या कहा

वर्ष 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद राज्य में हुए चुनावों में उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई। वे 24 जून 1991 से 12 मई तक राज्य की पहली निर्वाचित मुख्यऔमंत्री और राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री रहीं।

इसे भी पढ़िए :  थाने में दारू पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल, पढ़िए एसपी ने क्या लिया एक्शन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse