आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के परिवार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच जदयू की पटना में विधानमंडल के सदस्यों की बैठक शुरू हो गई है. जेडीयू नेताओं ने बैठक से मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार मूल्यों से समझौता नहीं करेंगे. इससे पहले प्रदेश भाजपा ने सीएम से कहा कि वह लालू यादव से अपना नाता तोड़ लें.