नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर सरकार ने गुरुवार(15 सितंबर) को राज्य के राजौरी जिले में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये।
आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने बुधवार(14 सितंबर) को हुई राजौरी घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं और अगले 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
खाद्य, जन आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री जुल्फकार अली ने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गई जिला प्रशासन की बैठक की अध्यक्षता की।
प्रवक्ता ने कह कि राजौरी के सहायक आयुक्त राजस्व को इस मामले की विस्तृत जांच के लिए जांच अधिकारी बनाया है।
उधर, राजौरी में सांप्रदायिक तनाव में कथित रूप से शामिल होने पर दो सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद राजौरी में कर्फ्यू लगाया गया था।
राजौरी के उपायुक्त शब्बीर अहमद भट ने कहा कि हमने इस मामले में दो सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया है। निलंबित अधिकारी नायब तहसीलदार खुर्शीद तांत्रे और क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा अधिकारी परवेज सिकंदर हैं।