जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी नेता यासिन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। यासिन मलिक के अलावा मीरवाइज उमर फारूक और सैयद अली शाह गिलानी को भी पकड़ कर घर में ही नजरबंद कर लिया गया है। शुक्रवार को गिरफ्तार हुए तीनों अलगाववादी नेता उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली में गिरफ्तारी देने वाले थे। इससे पहले तीनों अलगाववादी नेताओं ने कहा था कि वो नौ सितंबर को दिल्ली में एनआईए मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे और जांच एजेंसी द्वारा कश्मीर के लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ गिरफ्तारी देंगे।