जेएनयू में एबीवीपी के नेता सौरभ कुमार शर्मा का कहना है कि लापता छात्र नजीब अहमद वामपंथ की साजिश का शिकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उसे यहां के किसी छात्र या प्रोफेसर के यहां छुपाकर रखा गया हो। अत: न केवल हॉस्टल बल्कि शिक्षकों के आवास में भी उसको खोजा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नजीब की जिन तीनों छात्रों के साथ मारपीट हुई है उन छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है। घटना के बाद से ही जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय, हामिद रजा, शाहिद रजा और अनन्त प्रकाश बार-बार जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सौरभ ने कहा कि कैंपस में जामिया सहित अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों के आने की भी सूचना है, इसलिए कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई जाए। नहीं तो यहां सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली पुलिस नजीब को नहीं खोज पाई तो हमलोग पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।