बीजेपी एजेंट के कहने पर बेहोश हुए थे कपिल मिश्रा! सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक, देखें वीडियो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुख्यमंत्री सिसौदिया द्वारा ट्वीट को रिट्वीट किए जाने के बाद से अबतक 230 लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। जबकि इसे 317 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं उप मुख्यमंत्री द्वारा रिट्वीट किए जाने पर ट्विटर यूजर्स ने उनपर ही जमकर निशाना साधा।

 
वहीं एक्टर और निर्माता कमाल खान ने कपिल मिश्रा की बेहोशी को एक्टिंग बताते हुए ट्वीट किया, ‘और बेहोश होने के बाद भी कपिल मिश्रा को हाथ से हाथ पकड़कर चेहरा छुपाने का होश था! It’s award winning acting. Lol!”

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता दिलीप पांडे ने भी बेहोशी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘PC पूरी होने के ठीक बाद बेहोश हुए, लेकिन हाथों का घेरा ललाट के आगे बनाकर, और बेहोशी में भी उनके दोनों हाथ अलग नहीं हुए। वाह रे बेहोशी’

इसी क्रम में एक ट्वीटर यूजर्स आरती ने कहा कि कपिल मिश्रा से पांच मई को सीएम हाउस जाने के बारे में सवाल किया जाता वे बेहोश हो गए।

 

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्री ने तोड़वाए महेश गिरि का अनशन, गिरि ने केजरीवाल को दी बहस की चुनौती
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse