मुख्यमंत्री सिसौदिया द्वारा ट्वीट को रिट्वीट किए जाने के बाद से अबतक 230 लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। जबकि इसे 317 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं उप मुख्यमंत्री द्वारा रिट्वीट किए जाने पर ट्विटर यूजर्स ने उनपर ही जमकर निशाना साधा।
वहीं एक्टर और निर्माता कमाल खान ने कपिल मिश्रा की बेहोशी को एक्टिंग बताते हुए ट्वीट किया, ‘और बेहोश होने के बाद भी कपिल मिश्रा को हाथ से हाथ पकड़कर चेहरा छुपाने का होश था! It’s award winning acting. Lol!”
और बेहोश होने के बाद भी कपिल मिश्रा को हाथ से हाथ पकड़कर चेहरा छुपाने का होश था! It’s award winning acting. Lol! https://t.co/kQIaGkP1SC
— KRK (@kamaalrkhan) May 14, 2017
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने भी बेहोशी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘PC पूरी होने के ठीक बाद बेहोश हुए, लेकिन हाथों का घेरा ललाट के आगे बनाकर, और बेहोशी में भी उनके दोनों हाथ अलग नहीं हुए। वाह रे बेहोशी’
और PC पूरी होने के ठीक बाद बेहोश हुए, लेकिन हाथों का घेरा ललाट के आगे बनाकर, और बेहोशी में भी उनके दोनों हाथ अलग नहीं हुए। वाह रे बेहोशी https://t.co/GMyf0p6Ouu
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) May 14, 2017
इसी क्रम में एक ट्वीटर यूजर्स आरती ने कहा कि कपिल मिश्रा से पांच मई को सीएम हाउस जाने के बारे में सवाल किया जाता वे बेहोश हो गए।
The moment journalists asked Kapil Mishra, “What time did you visit CM house?”
He Fainted #मिश्राजी_की_बकलोलि https://t.co/ulk4M3Qdb1— Aarti (@aartic02) May 14, 2017