आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा आजकल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलासे करके खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। इसी बीच उनका सेशल मीडिया पर भी खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल फेसबुक और ट्वीटर पर उनकी बेहोशी को लेकर लोगों ने जमकर चुटकी ली। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर उनका खूब मजाक बना है। यह वीडियो ‘आम आदमी पार्टी गुजरात’ द्वारा पोस्ट किया गया है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जैसे ही भाजपा के सदस्य नील ने बेहोश कहा तो कपिल मिश्रा बेहोश हो गए। कपिल मिश्रा की इस नाटकीय अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड शुरु की गई है, जिसका नाम दिया गया है..#मिश्राजी_की_बकलोलि…यह ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने इस बेहोशी को ‘इच्छा बेहोशी’ का नाम दिया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘इच्छा मुत्यु तो सुना था लेकिन आज इच्छा बेहोशी भी देख लिया।’ सिसौदिया ने खालिद हुसैन नाम के शख्स का ट्वीट रिट्वीट किया है जिसका दावा है कि वो वन इंडिया एसोसिएशन कतर का उपाध्यक्ष है, इंडिन एसोसिएशन ऑफ बिहार का मीडिया हेड और कतर में आम आदमी की यूनिट का सेक्रेटरी है।
इच्छा-मृत्यु तो सुना था लेकिन आज इच्छा-बेहोशी भी देख लिया।#मिश्राजी_की_बकलोलि
— Khalid Hussain (@khalidmfp) May 14, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर