नोटबंदी के बाद से ही केजरीवाल मोदी सरकार के खिलाफ़ मुहिम चलाए हुए हैं। लेकिन इस मुहिम में केजरीवाल ही भूल जा रहे हैं कि उन्होने पहले क्या कहा था और अब क्या कह रहे हैं। नोटबंदी के विरोध को लेकर सोशल मीडिया पर उनके दो ट्विट्स इन दिनों खूब शेयर किए जा रहे हैं। 11 तारीख को ट्वीट करके केजरीवाल ने कहा था कि ‘ये सबूत है कि भाजपा वालों ने और इनके दोस्तों ने अपने पैसे पहले ही बदल दिए थे। बाकी देश की ऐसी तैसी कर रहे हैं अब।’
लेकिन इस ट्वीट के ठीक उल्टा उन्होने 14 तारीख को ट्वीट किया कि ‘पूरी बीजेपी मोदी के फैसले के खिलाफ़ है। RSS औए बीजेपी के लोग पीठ पीछे मोदी को कोस रहे हैं।’
सोशल मीडिया पर केजरीवाल के इन दोनों विरोधाभाषी ट्विट्स का खूब मजाक बनाया जा रहा है।