दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एनडीटीवी के को-फाउंडर प्रणव रॉय के घर सीबीआई के छापों का विरोध किया है, और कहा है कि हम सीबीआई के छापे की घोर निंदा करते हैं और ये असहमति की आवाज को चुप कराने की एक कोशिश है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ हम डॉ प्रणव रॉय और एनडीटीवी समूह पर छापों की घोर निंदा करते हैं, ये आजाद और सत्ता के खिलाफ उठी आवाजों को चुप कराने की एक कोशिश है।’ आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कई पत्रकारों के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है। इन ट्वीट्स में पत्रकारों ने एनडीटीवी समूह पर छापे को गलत बताया है।
We strongly condemn raids on Dr Roy n NDTV group. Its an attempt to silence independent and anti-establishment voices
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 5, 2017