मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना कहा, ई अहमद के निधन की पहले से ही थी जानकारी

0

सांसद और लोकसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार को ई अहमद के निधन की जानकारी पहले ही लग गई थी लेकिन उन्होंने जानकारी को बाहर आने से रोकने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वैसे तो काफी संस्कारों की बात करती है लेकिन फिर भी किसी के निधन के बाद बजट पेश कर रही है। ‘ कांग्रेस के अलावा जेडयू नेताओं और पूर्व पीएम देव गोड़ा का भी यही मानना है कि बजट को स्थगित कर दिया जाना चाहिए था। 31 मार्च अभी नहीं आया है। ऐसे में बजट को पेश करने के लिए बहुत वक्त है। सरकार चाहे तो इसे स्थगित कर सकती थी।’

इसे भी पढ़िए :  माल्या की मदद के आरोप पर कांग्रेस ने किया पलटवार, मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों

हालांकि, सरकार ने विरोध के बाद भी बजट पेश किया। लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि कल यानी 2 फरवरी को कार्यवाही को स्थगित किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: चलते ऑटो में युवती से रेप की कोशिश, नाकाम रहे बदमाश तो फेंक दिया

ई. अहमद केरल की मालाप्पुरम लोकसभा सीट से सांसद थे। अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे और मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश राज्यमंत्री भी रह चुके थे।

इसे भी पढ़िए :  सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम के पास फायरिंग में तीन घायल