मुलायम ने कहा ‘अमर सिंह ने मुझे जेल जाने से बचाया था, तुम्हारी हैसियत नहीं अकेले चुनाव लड़ने की’

0
मुलायम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्लीः लखनऊ में चल रही सपा की बैठक में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह की जमकर तारीफ की। कहा कि अमर सिंह के मेरे ऊपर बड़े अहसान हैं। अगर उसने मदद न की होती तो मैं जेल में होता। मुझे सजा हो जाती। शिवपाल चुनाव जिता भी सकता है और हरा भी सकता है। संघर्ष के दिनों में शिवपाल मुझे कुर्सी पर बैठाता था और खुद जमीन पर बैठता था।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल में सत्ता फिर बीजेपी के पास, सीएम खांड़ू समेत 33 विधायकों से भाजपा का दामन थामा

शिवपाल यादव ने अपनी बैठक में कहा था कि जो लोग पार्टी में फूट डालने को लेकर इधर उधर नारेबाजी कर रहे हैं उनके खिलाफ नेताजी कार्रवाई करें। इस पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं नारेबाजी करने वालों को बाहर करूंगा। मुझे पार्टी में मची कलह से काफी दुख पहुंचा है
अगले पेज पर पढ़िए- मुलायम ने आपातकाल को किया याद

इसे भी पढ़िए :  राखी पर भाई ने बहन को दिया दुनिया का सबसे अनोखा तोहफा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse