6 महिलाओं के साथ थे इस हत्यारे के संबंध, बहू को भी कर चुका है टारगेट

0
महिलाओं

वाराणसी : एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए वाराणसी पुलिस ने एक पति को अरेस्ट किया है। उसने ऐसे खुलासे किए कि वहां मौजूद आला पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। एसओं अशेष नाथ ने बताया कि महिला के पति अनवर का 6 से ज्यादा महिलाओं से अवैध संबंध है। यही नहीं बेटे की गैरमौजूदगी में वह अपनी बहू के साथ भी अश्लील हरकतें और नहाते समय बाथरुम में झाकने की कोशिश कर चुका है।

एसओं ने बताया कि अनवर एक स्कूल का मालिक है स्कूल में पढ़ाने आने वाली टीचरों से जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाता था । कई बार पत्नी की गैरमौजूदगी में दूसरी महिलाओं को भी घर लाता था। एक बार एक महिला टीचर को घऱ लाया तो पत्नी जरीन को पता चल गया और उसने इसका विरोध किया । अनवर ने उससे मारपीट की और कहा, तुम बुजुर्ग हो गई हो। जैसे दूसरी महिलाओं मुझे खुश कर रही है तुम देखकर सीखों।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप की सीबीआई जांच को तैयार हैं सीएम अखिलेश

अनवर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मेरे स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर से काफी समय से संबंध थे। इसको लेकर पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। एक दिन गुस्सें में आकर अनवर ने अपनी पत्नी को पहले पीछे से धक्का दिया , जिससे गिरकर वो घायल हो गीय इसके बाद मौत को हादसे का रुप देने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरारा हो गया। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह की पुष्टि हो गई थी कि मौत गला घोंटकर की गई है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को अखिलेश कर रहे हैं पूरा!