केजरीवाल को मिला योगेंद्र यादव का साथ, कुमार विश्वास बोले- ऐसे आरोप तो दुश्मन भी नहीं लगा सकता

0
कपिल मिश्रा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कुमार विश्वास ने बचाव किया है। कुमार विश्वास ने कपिल मिश्रा के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। कुमार के इस रुख पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट में लिखा, ‘एकला चलो रे।’ वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने भी केजीरवाल का बचाव किया।

अरविंद केजरीवाल से मीटिंग के बाद कुमार विश्वास ने कहा कि, ‘मैं निजी रूप से इस आरोप से आहत हूं। ये आरोप बेबुनियाद हैं।’ कुमार विश्वास ने केजरीवाल का बचाव करते हुए ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल रिश्वत ले सकते हैं, ऐसा उनका कोई दुश्मन भी नहीं सोच सकता। कुमार विश्वास ने कहा कि सरेआम ऐसे सनसनीखेज आरोपों से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। ऐसे में पार्टी नेताओं को इस तरीके बयानों से बचना चाहिए। कपिल मिश्रा पर कार्रवाई के सवाल पर कुमार विश्वास ने कहा कि इसका फैसला पीएसी की बैठक में लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं: केजरीवाल

कुमार विश्वास के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा, ‘जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, उस दिन तो आप भी मानोगे भैया। तब तक “एकला चलो रे।”

इसे भी पढ़िए :  रिवॉल्वर रानी: जब पूर्व प्रेमिका ने दूल्हे को करवाया तमंचे पर डिस्को

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा पर ही सवाल उठाए हैं। योगेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल कभी घूस नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप ऐसे हल्के ढंग से नहीं लगाने चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कपिल मिश्रा अब तक क्यों शांत बैठे थे।

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी केजरीवाल के समर्थन में खड़े नजर आए। संजय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर उनका दुश्मन भी शक नहीं करता, मंत्री पद जाने की बौखलाहट में दिया गया कपिल मिश्रा का बयान घटिया और ओछा है।’

इसे भी पढ़िए :  AAP में बड़ी बगावत, पार्टी छोड़ सकते हैं 30 विधायक, मध्यावधि चुनाव के आसार?

बता दें कि रविवार सुबह पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था। कपिल ने कहा था कि उन्होंने शुक्रवार को अपनी आंखों के सामने केजरीवाल को पैसा लेते हुए देखा था।