आरटीआई कार्यकर्ता गलगली ने कहा कि 18 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 1,25,003 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। लेकिन वित्त मंत्रालय के अधिकारी परमार के संक्षिप्त उत्तर में कहा गया है कि ‘परियोजनाओं या कार्यों को सिलसिलेवार तरीके से पूरा किया जाएगा। हालांकि आज तक वित्त मंत्रालय की ओर से कोई पैसा जारी नहीं किया गया है।
वित्त मंत्रालय से मिले जवाब के आधार पर गलगली ने कहा कि यह शर्मनाक है कि बिहार को यह आश्वासन किसी और ने नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री ने दिया था, लेकिन डेढ़ साल गुजरने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन लालू यादव ने अपनी अनोखी शैली में मोदी को यह सलाह दी कि प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह ‘झूठ नहीं बोलना चाहिए।’ लालू यादव ने एक ट्वीट साझा कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –