बिहार की राजनीति का सियासी पारा गर्म है। जहां बिहार की सत्ता में काबिज नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद अभी तक कुछ नहीं बोल रहे है। लेकिन लालू यादव ने सोमवार को आरजेडी विधायकों की बैठक बुलाई है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ठीक एक दिन बाद मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। अब बिहार की राजनीति में बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या सीबीआई जांच की आंच से बिहार का महागठबंधन बचा रह पाएगा। यह तो मंगलवार की कार्यकारिणी की बैठक के बाद ही पता चल पाएगा।