जरा हट के है ये SSP, रात को स्कूटी से करती है पेट्रोलिंग

0
स्कूटी पर लखनऊ की SSP मंजिल सैनी (पीछे)

लखनऊ: बुलंदशहर गैंगरेप की घटना से जहां यूपी पुलिस आलोचनाओं से घिर गई है, वहीं लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी रविवार देर रात स्कूटी से गश्ती पर निकलीं। गैर सरकारी संस्था ‘उम्मीद’ के साथ मिलकर उन्होंने देर रात 1090 चौराहा और गांधी सेतु पर अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया।

एसएसपी के अभियान की खबर लीक हो जाने के कारण तीन थानों की पुलिस ने पहले ही हूटर बजाकर लोगों को खदेड़ दिया था। मंजिल सैनी ने बताया कि 1090 चौराह और गांधी सेतु पर लोग अपने परिवारों के साथ रात में घूमने आते हैं, लेकिन कुछ अराजक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं। एसएसपी को सूचना मिली थी कि इन दोनों स्थानों पर कुछ लोग अपने वाहन खड़े करके शराब पीते हैं। यहां परिवार के साथ आने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। इसलिए एसएसपी ने सादे कपड़ों में इन दोनों स्थानों की चेकिंग करने की योजना बनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  हमें आधिकारिक रूप से बातचीत के लिए आमंत्रित नहीं किया गया: अलगाववादी

unnamed (1)

एसएसपी ने ‘उम्मीद’ की आराधना सिंह के साथ स्कूटी पर बैठ कर विमिन पावर लाइन और गांधी सेतु पुल पर राउंड किया। एसएसपी के आने की भनक लगने पर हालांकि, हुटर बजाकर पहले हीलोगों को भगा दिया गया था।एसएसपी को समतामूलक चौराहे से विमिन पावर लाइन की ओर आने वाले गांधी सेतु पर कार सवार कुछ युवक खड़े दिखाई दिए। एसएसपी को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखीं, इसके बाद उन्होंने तुरंत ही अपने स्कॉट को बुलाया और कार सवारों से पूछताछ की। इस दौरान बाइक सवारों के पेपर भी चेक किए गए।इस बीच उन्हें गांधी सेतु पर एक बच्चा गुब्बारा बेचता दिखा। बच्चे ने बताया कि उसके पिता दिल्ली में रहते हैं और उसे भाई के पास छोड़ गए हैं। एसएसपी ने शक होने पर अपने पीआरओ से कहा कि वह यह पता लगाएं कि कहीं कोई गैंग तो इस बच्चे से काम नहीं ले रहा।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब: कल से 'आप' के चुनावी अभियान का होगा आगाज, 21 रैलियों को सम्बोधित करेंगे केजरीवाल