मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को किसान आंदोलन के दौरान पांच लोगों की मौत के बाद तनाव बना हुआ है। बुधवार सुबह बरखेड़ापंत गांव में किसानों ने फायरिंग में मारे गए युवक के शव से साथ रास्ता जाम कर दिया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों से मिलने गए मंदसौर के डीएम स्वतंत्र सिंह से धक्कामुक्की भी की गई। किसानों के गुस्से को देखते हुए अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। किसानों ने कलेक्टर के कपड़े तक फाड़ दिए और उनकी पिटाई की। इस बीच गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर जाने की खबर है। हालांकि खबरों के मुताबिक प्रशासन ने राहुल को मंदसौर जाने की इजाजत नहीं दी है।
उधर किसानों का गुस्सा अभी जारी है। बरखेड़ा में एक बार फिर किसानों ने पुलिस पर पथराव किया है और कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। किसान सीएम शिवराज सिंह चौहान के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान मीडिया को भी अपना निशाना बना रहे हैं।
आपको बता दें कि कृषि उत्पादों के उचित मूल्य और अन्य मांगों को लेकर किसान एक जून से पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार को आंदोलन के हिंसक होने के बाद पुलिस की फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों के शरीर पर कथित तौर पर गोली के निशान हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने किसानों के उग्र होने के बावजूद उन पर पुलिस फायरिंग से इनकार किया है। कलेक्टर एस के सिंह ने इस घटना में पांच लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।