महाड त्रासदी : हादसे की शिकार एसयूवी बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

0

 

दिल्ली

महाड त्रासदी के आज 11वें दिन तलाशी अभियान में नौसेना के गोताखोरों को नदी में बह गए एक एसयूवी के मलबे का पता चला और उन्होंने नदी के अंदर से दो शवों को बरामद किया। इस तरह, महाड पुल हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है जबकि अब तक 12 लोग लापता हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी की सरकारी वेबसाइट से हटा अखिलेश का फोटो, 10 बड़ी परियोजनाओं को बंद करने की तैयारी

मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिला से सटे मुंबई-गोवा राजमार्ग पर महाड में हुए दुर्घटना स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एसयूवी का पता चला।

महाराष्ट्र सरकारी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ढह गए पुल से करीब 300 मीटर के आस पास एक लापता टवेरा का पता चला और क्षतिग्रस्त कार के अंदर से दो पुरूषों के शव बरामद किए गए।’’ इसके साथ ही दो अगस्त को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गई है, जबकि 12 लोग अब भी लापता हैं।

इसे भी पढ़िए :  सांसद शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 6 हफ्ते तक टली गिरफ्तारी, पढ़ें-क्या है मामला ?

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक सुहास दिवसे ने बताया कि लापता लोगों की संख्या अब 12 रह गई है। एनडीआरएफ, नौसेना और स्थानीय लोगो की मदद से संयुक्त खोज अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के फाउन्डेशन से जुड़ा युवक गिरफ्तार