पश्चिम बंगाल के निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके में 21 में से 18 सीटें मिली हैं। बाकी तीन सीटों में एक कांग्रेस को और सीपीआई (एम) को 2 सीटें मिली हैं। ये तीनों उम्मीदवारों बाद में टीएमसी में शामिल हो गए। पार्टी ने म्रिनिक निकाय चुनावों में भी जीत हासिल की है। उसे 9 में से 6 सीट मिली हैं। चुनाव जीतने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताों ने जमकर जश्न मनाया।
TMC workers celebrate after winning Mirik municipal election. TMC won 6 out of 9 wards, GJM won 3. pic.twitter.com/Mim52TU6tl
— ANI (@ANI_news) May 17, 2017