ये खबर पढ़ने के बाद आप पैराग्लाइडिंग करना छोड़ देंगे

0
फाइल फोटो

कोयंबटूर, सात अगस्त :भाषा: हवा में तैरते समय पैराशूट का बकल खुलने से 53 वर्षीय एक व्यक्ति की जमीन पर गिरने से आज मौत हो गई। मृतक की पहचान मल्लेश्वर राव के रूप में की गई है।पुलिस ने कहा कि 50 मीटर की उंचाई पर पैराशूट का बकल कथित रूप से खुल गया और राव जमीन पर आ गिरे। उन्होंने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह के तहत शहर के हवाईअड्डा के निकट कुदसिया मैदान पर इस पैरासेलिंग का आयोजन किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में 12 सरकारी अधिकारियों पर गिरी गाज, देश विरोधी गतिविधियों में थे शामिल