गौ तस्करी के विरोध में थाने में बवाल, एक की मौत

0
गौ तस्करी

नरही थाना के बाहर समर्थकों के साथ शुक्रवार को दोपहर बाद धरने पर बैठे भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी और पुलिस में देर रात झड़प के बाद लाठीचार्ज और गोली चलने से एक विधायक समर्थक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन घायल हो गए।

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। विधायक थाने पर गायों और ट्रक को पकड़े जाने के विरोध में धरना दे रहे थे। रात हंगामा होने और लाठीचार्ज के दौरान विधायक को भी चोट आई और वह थाने में हैं। पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत ने गोली चलने या किसी को गोली लगने से इनकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें प्यार में धोखा खाने पर कैसे युवती ने सरेआम अपने प्रेमी की जमकर की पिटाई

देर रात डीआईजी धर्मवीर यादव घटना स्थल पर पहुंच गए तथा अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से बात की। रात करीब साढ़े दस बजे कई थानों की फोर्स नरही थाने पर पहुंचने के बाद पुलिस की विधायक एवं उनके समर्थकों से झड़प हो गई।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव ने कहा मायावती और अखिलेश मिल गए तो 2019 में बीजेपी का गेम ओवर

इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसी दौरान वहां गोली भी चली जिसमें विधायक समर्थक और नरहीं गांव निवासी विनोद राय (35) की मौत हो गई। एक महिला समेत दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हो गए।

लाठीचार्ज और गोली चलने से थाने के बाहर भगदड़ मच गई। पुलिस विनोद राय के शव को थाने के अंदर ले गई तथा बाद में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। इसके अलावा लाठीचार्ज से जख्मी कई लोग भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  कुत्ता गायब होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची बीजेपी सांसद की पत्नी, कहा-आजम की भैंसें ढूंढ सकते हो तो इसे क्यों नहीं

इससे पहले नरही पुलिस ने सुबह गो-वध तस्करी में पांच गायों और एक ट्रक को पकड़ लिया था। भाजपा विधायक का आरोप है कि पुलिस ने तस्करी के लिए जा रहे गायों को नहीं बल्कि एक पशु पालक की निजी गायों तथा ट्रक को कब्जे में लिया है।