इसके बाद क्रू ने विमान 6E-256 के कप्तान को सूचित कर दिया जिसके बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। लैंडिंग के बाद एयरक्राफ्ट से यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। एयलाइंस ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज करा दि गई है और मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि सभी एयरलाइंस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विमान की सुरक्षा के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
IndiGo confirms offloading a passenger on IndiGo flight en route Bhubaneswar to Delhi yesterday due to unruly behaviour with crew on-board.
— ANI (@ANI_news) October 12, 2016