इंडिगो की फलाइट में सवार एक यात्री ने शर्म की सारी हदें पार कर दी। भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही फलाइट में एक माह पहले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपने कपड़े उतार दिए और फलाइट के क्रू मेंबर्स से बदसलूकी की। यह वाक्या तब का हैं जब यात्रा शुरू होते ही उस यात्री ने कहा कि उसे सीट बेल्ट बांधनी नहीं आती और उसे एयरहोस्टेस की मदद चाहिए इसके लिए उसे मदद भी मिली।
इसके बाद यात्री लैवेटरी में गया और वहां भी मदद के लिए कॉलबेल बजायी। इसके बाद तुरंत क्रू वहां पहुंची लेकिन उसे आपत्तिजनक अवस्था में देख महिला क्रू मेंबर ने अंदर आने से इंकार कर दिया और आग्रह किया कि लैवेटरी का उपयोग करते हुए उसे कुछ शिष्टता बरतनी चाहिए। मदद न मिलने पर यात्री किसी तरह टॉयलेट से बाहर तो आ गया लेकिन उसकी दुर्व्यवहार वाली हरकतें जारी रहीं। वह महिला क्रू मेंबर पर अभद्र टिप्पणियां करता रहा।