राजस्थान के भीलवाडा में कुछ कर्जदारों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इन दबंगों ने इस युवक न सिर्फ पीटा बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए यह वीडियो भीलवाडा के गंगापुर क्षेत्र का है। यहाँ कर्ज़ न चुका पाने पर कर्जदार के गुंडों ने युवक को खेत में नीचे गिराकर लाठी-डंडों से पीटा। करीब 6-7 गुंडों ने युवक को इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ गयी। युवक को काफी चोटें आयी हैं। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है वहीं मामले पर गंगापुर के डिप्टी एसपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
#WATCH: Man thrashed by goons of a debtor, in Rajasthan’s Bhilwara. Victim admitted to hospital. (26/08/16).https://t.co/qdn18Xzo1i
— ANI (@ANI_news) August 27, 2016