फेसबुक पर बेटा बनकर ठग लिए हजारों रुपये

0

नई दिल्ली : फेसबुक पर एक विदेशी ने पटेल नगर निवासी सीनियर सिटिजन को अपना मुंह बोला पिता बनाकर ठग लिया। खुद को लंदन का बताने वाले उस ठग बेटे ने चैटिंग के जरिए अपनी बातों में फंसाया। फिर लंदन से ढेरों गिफ्ट भेजे, जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचने के लिए कस्टम ड्यूटी, फाइनैंस मिनिस्ट्री से अप्रूवल के नाम पर कई बार अपने अकाउंट में कैश डलवाकर ठग लिया।
जब बुजुर्ग को विदेशी लड़के की खुराफात का अहसास हुआ, तो उन्होंने पटेल नगर थाने में लिखित कंप्लेंट की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीनियर पुलिस अफसरों के मुताबिक 60 साल के अजय गुजराल ईस्ट पटेल में पत्नी के साथ रहते हैं। वह बीपी और शुगर के पेशेंट हैं, जिसकी वजह एक पैर में काफी दिक्कत है। फेसबुक पर सेमॉन फिलिप नाम के शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने खुद को लंदन का बड़ा बिजनेसमैन बताया। अजय गुजराल के बारे में भी पूछा।
चैटिंग में ही बुजुर्ग ने बताया कि बीमारी की वजह से उन्हें काफी तकलीफ है। सेमॉन ने हमदर्दी जताते हुए कहा कि वह लंदन आएं। वह स्पेशलिस्ट डॉक्टर से उनका इलाज कराएगा। सेमॉन ने कहा कि उसके पिता नहीं हैं। लिहाजा वह उन्हें मुंहबोला पिता मान चुका है और एक बेटे की तरह उनकी देखभाल करना चाहता है। इसके बाद सेमॉन ने आईफोन गिफ्ट करने की पेशकश की। बुजुर्ग ने मना किया तो वह बोला कि गिफ्ट तो लेना ही होगा। एयरपोर्ट पर पार्सल आएगा। उसकी जो भी कस्टम ड्यूटी हो चुका कर छुड़ा लें। बुजुर्ग ने गिफ्ट लेने के लिए हामी भर दी।
कुछ दिन बाद राकेश शर्मा नाम के शख्स की उनके मोबाइल पर कॉल आई। उसने बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहा है। लंदन से सेमॉन ने उनके नाम से पार्सल भेजा है। बुजुर्ग ने फौरन सेमॉन को कॉल किया। उसने कहा कि उसने गिफ्ट भेजा है। राकेश कुमार ने फिर से कॉल किया ओर 21,500 रुपये कस्टम ड्यूटी भरने को कहा। उन्होंने बताए गए अकाउंट पर पेमेंट डाल दी। कॉलर ने कहा कि वह पार्सल लेकर दिल्ली आएगा, उसके लिए एयर टिकट व आने जाने का खर्चा चाहिए। दूसरे दिन बुजुर्ग ने कॉल करके लोकेशन पूछी। तो उस शख्स ने बताया कि वह दिल्ली पहुंचने वाला है। लेकिन पार्सल के साथ 10 हजार पाउंड भी है। इतनी बड़ी विदेशी रकम के लिए फाइनैंस मिनिस्ट्री को बताना पड़ेगा।
पुलिस अफसरों के मुताबिक इसी तर्ज पर आरोपियों ने दिल्ली पहुंचने तक का झांसा देकर बुजुर्ग से करीब 75 हजार रुपये अकाउंट में डलवा लिए। हर बार अजय गुजराल फोन कॉल करके सेमॉन से पूछा। वह यह दावा करता कि जो भी चार्जेज लग रहे हैं, अभी भुगतान कर दें। जब वह इंडिया आएगा तो एक-एक रुपया चुका देगा। लास्ट टाइम तक पार्सल बुजुर्ग के पास नहीं पहुंचा। आखिर में उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पटेल नगर थाने में कंप्लेंट दर्ज करा दी।

इसे भी पढ़िए :  रोहित छिल्लर का इमोशनल अत्याचार, पत्नी की मौत के बाद फेसबुक पर रोए रोहित, कहा 'मैं निर्दोष हूं'