Use your ← → (arrow) keys to browse
संपत्ति विवाद में झुलसी महिला
सभी आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत सलारगंज ईदगाह रोड निवासी मुन्ना उर्फ मोहम्मद हाशिम अपनी पत्नी सालमुन (45) के साथ घर में अकेले रहते थे। दंपती की इकलौती पुत्री शीबा उर्फ फिरदौस जहां की शादी हो चुकी है।
वह माधवपुर फखरपुर ससुराल में रहती है। बकरीद के मौके पर शीबा मायके सलारगंज आई थी। शीबा का कहना है कि गुरुवार देर शाम को वह मां के साथ बातचीत कर रही थी। पिता बाजार गए थे। उसी समय उसके चाचा कासिम और चाची अफसरी तथा परिवार के अन्य सदस्य घर में घुस आए। जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया।
Use your ← → (arrow) keys to browse