इस साल 11,300 करोड़ रुपये शिक्षा पर खर्च किए जाएंगे, जो कि बजट का 24% हिस्सा है
दिल्ली में दो नए DIIT स्थापित किए जाएंगे, ताकि शिक्षा की क्वॉलिटी में सुधार हो
कुल 8,000 स्कूलों के कमरे बनकर तैयार हैं
156 सरकारी स्कूलों में नर्सरी की क्लास शुरू की जाएंगी
10 अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खोले जाएंगे
सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा के लिए लाइब्रेरी का निर्माण होगा
लाइब्रेरी के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है।
5 नए स्कूल ऑफ एक्सिलेंस खोले जाएंगे और इनमें केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी
स्कूल यूनिफार्म पर सब्सिडी देगी दिल्ली सरकार
मिड-डे मील में केला और उबला अंडा जोड़ा जाएगा।
स्कूलों में कंप्यूटर लैब के लिए 282 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
सभी स्कूलों में पंजाबी और उर्दू क्लब खोले जाएंगे।
हर स्कूल में डांस टीचर नियुक्त किये जाएंगे।
सरकारी स्कूल के टीचर्स को टेबलेट दिए जाएंगे।
बजट में स्वास्थ्य के लिए कुल 5736 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसी वित्त वर्ष के अंत तक 150 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक स्थापित हो जाएंगे।
अगले साल तक मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या कुल 1,000 हो जाएगी।
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अगले साल तक 10,000 बेड बढ़ाए जाएंगे।
इसके अलावा 7 नए अस्पताल भी बन रहे हैं।
दिल्ली में 5 नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।
सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचान वाले को 2,000 रुपये का नकद इनाम मिलेगा।
निजी अस्पतालों से टाईअप करके सरकारी अस्पतालों के रोगियों को निजी अस्पताल में रेफर किया जा सकेगा।