सड़क एवं यातायात पर बजट
डीटीसी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनें लगाई जाएंगी।
दिल्ली में 10,000 नए ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो के 582 नए कोच लगाए जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो को 1156 करोड़ दिए जाएंगे
आश्रम चौक पर अंडर पास बनेगा
आईटीओ पर स्काई वाक का निर्माण होगा
महिपालपुर और एयरपोर्ट रोड के बीच फ्लाईओवर बनेगा
दिल्ली को स्लम फ्री किया जाएगा।
बापरौला और द्वारका में झुग्गी वालों के लिए फ्लैट बनाए गए।
इस साल 5,000 लोगों को झुग्गी से विस्थापित कर घरों में शिफ्ट किया गया।
दिल्ली को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए 8,000 नए टॉइलट तैयार किए गए।
अगले साल 5,000 और नए टॉइलट बनाए जाएंगे।
सौर ऊर्जा के लिए अगले 5 साल में 1000 मेगा वाट का लक्ष्य रखा गया है
वहीं कचरे से बिजली बनाने के लिए दिल्ली में 3 नए बिजलीघर स्थापित किए जाएंगे।
बैटरी से चलने वाले वाहनों को दिल्ली सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी