स्मृति डिग्री विवाद: मायावती ने कहा- दाल में जरूर कुछ काला है

0
मायावती

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपनी शिक्षा डिग्री संबंधी जानकारियों को सार्वजनिक नहीं करने देने के मामले पर मायावती ने उन्हें आड़े हाथों लिया। मायावती ने इस मुद्दे पर जमकर स्मृति ईरानी की निंदा करते हुए कहा है कि विवादों के बाद अब यह केंद्रीय मंत्री की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करें।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017: बदायूं में बोले पीएम मोदी, 'अखिलेश करते हैं मेरे भाषण की नकल'

मायावती ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी को उनकी डिग्री संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने से मना करना इस आशंका को बल देता है कि दाल में जरूर काला है, वरना केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के निर्देश के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग को स्मृति ईरानी की डिग्री संबंधी जानकारी अवश्य ही सार्वजनिक कर देनी चाहिए थी।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री मोदी रोकर जनता को ब्लैकमेल कर रहे हैं: मायावती

बता दें कि स्मृति ईरानी की डिग्री का मामला तब से विवादों में है जब वे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के पद पर थीं। उन्होंने सन 2004, 2011 व सन 2014 के चुनावों के दौरान अपने हलफनामों में शिक्षा के संबंध में अलग-अलग जानकारियां दी थीं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में बर्फ के नीचे दबे 5 जवान, राहत और बचाव कार्य जारी