पुलिस और पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी महिला हंसी मूल रूप से बंगाल की है। हालांकि हंसी का परिवार दिल्ली में काफी साल से रह रहा है। हंसी का पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता है। वह शुरू से दिमागी तौर पर विक्षिप्त रही है। उसे अचानक गुस्सा चढ़ता है और वह बेकाबू हो जाती है।
हंसी के माता-पिता गली के नुक्कड़ पर ही रहते हैं। कमल भी अनाथ थे। उनका पूरा बचपन अनाथालय में गुजरा है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि कमल शांत स्वभाव के थे। अनाथालय से बाहर आने के बाद कमल की शादी उनकी रजामंदी से कराई गई थी। दिमाग से कमजोर हंसी की शादी के लिए उसके मां बाप भी परेशान रहते थे। आसपास के लोगों की सलाह पर ही परिवार ने हंसी की शादी करीब छह साल पहले कमल से कर दी थी।
मां-बाप ने घर के पास ही किराए पर कमरा दिला दिया था, ताकि हंसी की देखरेख की जा सके। इससे पहले भी कई बार महिला को अचानक घर से लापता हो चुकी थी। पुलिस ने पति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।