पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो छोड़ना पड़ेगा। नवजोत सिंह सिद्धू के कपिल शर्मा के शो में काम करने को लेकर पंजाब में काफी दिनों से विवाद हो रहा था। नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा को शो छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे थे। सिद्धू का कहना था कि इस शो से ही उनका घर चलता है। लेकिन पंजाब के महाधिवक्ता ने गुरुवार को कहा कि नवजोत सिंह का कपिल शर्मा के शो में काम करना असंवैधानिक है।
बता दें, नवजोत के शो में काम करने को लेकर हो रहे विवाद पर सिद्धू ने बुधवार को कहा था, ‘क्या मुझे पूर्व के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की तरह बसें चलवानी चाहिए या मुझे करप्शन करना चाहिए? यदि मैं महीना में चार दिन 7 बजे शाम से 6 बजे सुबह तक काम करता हूं तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?’
नवजोत सिंह सिद्धू जब भाजपा में थे और राज्यसभा के सांसद थे, तब भी वे कपिल शर्मा के शो के साथ जुड़े हुए थे। इस बार नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के कपिल शर्मा के शो में काम करने को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए थे।