उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने मिर्ची गैंग के पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर शहर में हो रही घटनाओं का खुलासा किया है। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि गाजियाबाद के देहात क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से लूट की घटना हो रही थी। जिसमें मिर्ची गैंग के शामिल होने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस तभी से इस गैंग की तफ्तीश में जुटी हुई थी। मिर्ची गैंग के सदस्य गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है। लेकिन वह जेल से ही मिर्ची गैंग को ऑपरेट करते थे।
पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से अवैध हथियार, लूटी गई कार, तीन मोटर साईकिल,एक स्कूटी, मोबाइल फोन समेत दो चैन बरामद किया गया है। पकड़े गए लुटेरों का नाम आकाश चौधरी, सोनू चौधरी, मोहित डबास, आकाश डबास और शानू है। ये पांचों अपराधी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है। पुलिस ने बताया इन लुटेरों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है।
एसपी सिटी ने बताया मिर्ची गैंग के लोग मिर्ची को अपना हथियार बना लिया था। यह गैंग लोगों की आंखों में मिर्ची डालकर उन्हें लूटकर चंपत हो जाते थे। वही इन लुटेरों का अगर कोई विरोध करता तो उसे गोली मारकर देते थे।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया ऐसी कई घटना गाजियाबाद के देहात क्षेत्र में हो चुकी है। तभी से पुलिस इस मिर्ची गैंग के पीछे लगी हुई थी।