सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाली मीसा ने कैशलेस एवं ऑनलाइन लेनदेन की जरूरत पर सवाल खड़ा करते हुए इसे प्राइवेसी के लिए खतरा बताया है।
मीसा ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि कोई लड़का यह क्यों बताए कि उसने तंबाकू खरीदी या शराब? मीसा ने सूचना के अधिकार के तहत नोटबंदी के बारे में जवाब देने से प्रधानमंत्री कार्यालय के इन्कार पर भी तंज कसा है। उन्होंने संकेतों में लिखा है कि भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं।
भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ़ धन्यवाद देते हैं और गुणगान करते हैं। https://t.co/zh5j1Sq7wE
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 25, 2016