मनी लॉन्ड्रिंग मामला: हिमाचल के CM वीरभद्र के बेटे से ED ने की पूछताछ

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य से मनी लाउड्रिंग के एक मामले में यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने करीब आठ घंटे पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों का ‘भगवाकरण’ कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  16 दिन में 16वीं खुदकुशी, MP में कर्ज से परेशान एक और किसान ने दी जान

विक्रमादित्य (हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रमुख) ने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां ‘अपने राजनीतिक आकाओं’ को खुश करने के लिए कांग्रेसी नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेसी नेताओं को विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा लक्ष्य बनाया जा रहा है उससे पता चलता है कि उनका कितना भगवाकरण कर दिया गया है। ऐसा कर के वे एक स्वस्थ व्यवस्था नहीं स्थापित कर रही हैं। उन्हें आने वाले समय के लिए गलत उदाहरण नहीं स्थापित करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, दागे एक मिनट में तीन गोले, भारत ने भी दिया करार जवाब

ईडी द्वारा विक्रमादित्य से मनी लाउड्रिंग के एक मामले में पूछताछ की गई। यह मामला उनके और उनके पिता के खिलाफ दर्ज है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जांच एजेंसी का सहयोग किया और सभी सवालों के जवाब दिए।

इसे भी पढ़िए :  प्रवर्तन निदेशालय ने कसा माल्या पर शिकंजा, 6630 करोड़ की संपत्ति कुर्क