मराठा मुद्दा: शिवसेना प्रमुख ने CM फडणवीस से की मुलाकात, विशेष सत्र बुलाने की मांग की

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार(30 सितंबर) को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिला और मराठा समुदाय के लिए आरक्षण एवं एससी-एसटी (अत्याचार निरोधक) कानून में संशोधन पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  'मेडिकल जांच वहां हो जहां नहीं हो बीजेपी की सरकार'

मुख्यमंत्री से यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक विवादास्पद कार्टून को लेकर इस पार्टी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

इस प्रतिनिधिमंडल ने शाम दक्षिण मुंबई में फडणवीस के आधिकारिक आवास वर्षा पर उनसे मुलाकात की। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री सुभाष देसाई ने यह स्वीकार किया है कि इस विवादास्पद कार्टून को लेकर पार्टी को आलोचना का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी कश्मीरी पंडितों को उनका हक नहीं दिलाना चाहती सिर्फ महबूबा मुफ्ती की 'आरती उतारते' रहना चाहती है: शिवसेना

देसाई ने कहा कि राज्य विधानसभा को इस मुद्दे पर ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित करना चाहिए और इसे केन्द्र के पास भेजना चाहिए। उद्धवजी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस और सपा मिलकर बनाएंगे यूपी में सरकार! राहुल और अखिलेश की दोस्ती कर रही ये इशारा