मुलायम ने कहा कि विश्व में चिकन के कपड़े मशहूर हैं, जिन्हें लखनऊ के मुसलमान बनाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी सभी नौजवानों को नौकरी नहीं मिली है, अबकी बार सरकार बनेगी तो कुछ न कुछ रोजगार देंगे। किसी नौजवान का हाथ नहीं खाली होगा। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी मुसलमान हमारे साथ हैं बाकी सभी सरकारों ने मुसलमानों की उपेक्षा की है। उत्त7र प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। मायावती जगह-जगह महारैलियां कर रही हैं। वहीं कांग्रेस उपाध्य क्ष राहुल गांधी किसान यात्रा और खाट सभा के जरिए लोगों के बीच जा रहे हैं। भाजपा अध्यसक्ष अमित शाह दलितों के बीच पैठ बनाने की कोशिशों में लगे हैं।
इसे भी पढ़िए-मुंह में राम, बगल में बूचड़खाना – बीजेपी शासित इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा बूचड़खाने
इधर, सत्तानधारी सपा ने भी मुस्लिम कार्ड खेला है। मुलायम सिंह ने पिछले दिनों कहा था के अयोध्याक में कारसेवकों पर गोली चलाकर उन्होंलने कुछ गलत नहीं किया। हालांकि उनके इस बयान के बयान RSS ने उनके खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की थी
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !































































