मुलायम हुए नरम, अखिलेश देंगे पिता के प्रत्याशियों को टिकट?

0
सिंबल की लड़ाई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी (एसपी) में वर्चस्व और ‘साइकल’ सिंबल की लड़ाई में मात खाने के बाद मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश से अब सुलह के मूड में दिख रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा अखिलेश खेमे को ही असली एसपी बताने के बाद अब दोनों पक्ष समझौते के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  'मैं गधे की तरह देश के लिए काम करता हूं'- पीएम नरेंद्र मोदी

‘साइकल’ सिंबल मिलने के बाद से अखिलेश यादव दो बार पिता मुलायम से मिल चुके हैं। इसे रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने अखिलेश को अपने 38 उम्मीदवारों की सूची सौंपी है और वह चाहते हैं कि अखिलेश इन सभी को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दें। बदले में वह एसपी के उम्मीदवारों के खिलाफ अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। सूत्रों के अनुसार इस सूची में शिवपाल यादव का नाम नहीं है लेकिन उनके बेटे आदित्य यादव का नाम इसमें शामिल है। खबरों के मुताबिक शिवपाल चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बता दें कि एसपी में सिंबल पर शुरू हुए ‘दंगल’ के पहले मुलायम सिंह ने कई उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब पार्टी की पूरी बागडोर अखिलेश के हाथ में है।

इसे भी पढ़िए :  लालची और संकीर्ण सोच से बाहर निकले चीन- बाबा रामदेव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse