चुनाव आयोग पहुंचे मुलायम सिंह यादव के साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव भी थे। इस बीच अखिलेश कैंप से रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल भी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच चुके हैं। 25 साल पहले एसपी की स्थापना करने वाले मुलायम सिंह यादव के बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आयोग से साइकल चुनाव चिह्न दिए जाने की मांग की है। अखिलेश ने पार्टी के 229 विधायकों में से 200 से अधिक विधायकों, 15 सांसदों और 5,000 से अधिक कार्यसमिति सदस्यों के समर्थन वाला पत्र आयोग को सौंपा है।
मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग में यह दलील दी कि रामगोपाल यादव ने 1 जनवरी को जो अधिवेशन बुलाया था, वह अवैध था। मुलायम गुट के मुताबिक रामगोपाल उस दौरान पार्टी से बर्खास्त थे, इसलिए उन्हें अधिवेशन बुलाने का अधिकार ही नहीं था। इसके अलावा मुलायम सिंह यादव की ओर से यह पार्टी संविधान का हवाला दिया गया कि अध्यक्ष की अनुमति के बिना अधिवेशन नहीं बुलाया जा सकता।